वैज्ञानिकों का मानना है कि यदि 50 एकड़ में फैली सूर्य की ऊर्जा को एकत्रित कर उसका उपयोग किया जाये तो संसार भर के कारखाने चल सकते हैं परन्तु ऐसा तभी संभव है जब उस उर्जा को इकठ्ठा किया जा सके। बस इस बात को अपने मन में धारण करके समाज में फैली उर्जा को एकत्र कर समाज में एक नई शक्ति का संचार करने व उसे प्रगति के नये आयाम उपलब्ध कराने को कृत संकल्पित है। समाज के नव निर्वाचित युवक युवती परिचय सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश आजाद ने बताया कि पिछले दो वर्षो में समाज की एक महत्वपूर्ण उपलब्धी रही है। समाज का सामूहिक विवाह आयोजन। उन्होने कहा कि हालांकि अभी तक साहू समाज में कोई खास प्रगति नहीं हो पायी तथापि समाज में जागरूकता का संचार अवश्य हुआ है। इसका ताजा उदाहरण है कि वर्तमान में समाज के तीन लोग आठनेर नगर पंचायत में पार्षद पद पर है और इसमें से एक उपाध्यक्ष के पद पर आसीन है।
साहू समाज के युवक युवती सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश आजाद ने चर्चा के दौरान बताया कि वर्तमान में समाज ने समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान करने का कार्यक्रम चालू किया है। उन्होने बताया कि साहू समाज साहू समाज आठनेर ईकाई द्वारा बीते आठ-नौ वर्षो से मेधावी छात्रों को सम्मानित करने की प्रथा चली आ रही है और जिलस्तर पर भी वह प्रथा पहले से चली आ रही है और जब भी यदि समाज का कोई छात्र या छात्रा प्रथम श्रेणी में आता है और उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर है वह अपनी पढाई करने में असमर्थ है तो उसे अध्ययन हेतू समाज खर्च वहन करेगा। समाज में कोई बुजुर्ग असहाय है तो जिला साहू समाज उसको भरण पोषण में सहायता प्रदान करेगा।
श्री आजाद ने बताया कि जिले में साहू समाज की संख्या अच्छी है अत: समाज में हुए युवक युवती परिचय सम्मेलन में बहुत से युवकों युवतीयों ने भाग लेकर सम्मेलन को सफ बनाया है आशा है कि आने वाले परिचय सम्मेलन को भी सफल बनाने व समाज की एकता को प्रदर्शित करने का सफ प्रयास हमारे द्वारा किया जा रहा है ताकी इस माध्यम से समाज में सुधार व विकास की गति को तीव्र किया जा सके।
श्री आजाद ने अपने शब्दों में बताया कि कुछ दिनों पर्व ही साहू समाज की बैठक में यह निर्णय हुआ है कि हम मृत्यु भोज जो कि समाज में विसंगति व कुप्रथा है उसे भी बंद किया जाये ताकी समाज में निम्न वर्ग व गरीब वर्ग को इससे राहत मिल सके। बेहतर हो की बड़े पदों पर बैठे व समाज के वरिष्ठ व धनाढ्य लोग इसकी शुरूआत करें जिससे गरीबों को अपने मन में झिझक और आत्मग्लानी महसूस ना हो।
उपरोक्त कथन प्रेरणा न्यूज चैनल के ब्यूरो चीफ व लायन्स क्लब बैतूल के डिस्ट्रीक्ट चेयरमैन व राष्ट्रीय युवक कांग्रेस के बैतूल विधान सभा महासचिव रमेश आजाद का है।