ज्ञानकृति पब्लिक स्कूल में नेहरू युवा केन्द्र बैतूल द्वारा संचालित शिक्षा प्रशिक्षण शिविर की तीसरे दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम एनवायके की जिला युवा समन्वयक सुश्री ओमकार स्वामी की उपस्थिति में और शाला प्राचार्य प्रदीप राठौर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस मौके पर ओमकार स्वामी ने कहा कि आज युवा अपने संस्कारों से दूर हो रहा है जिसके कारण वह अपने जीवन कौशल को निखार नहीं पाता है।
इस शिविर का उद्देश्य है कि युवा अपने जीवन कौशल और व्यक्तित्व विकास कर सके व समाज उत्थान में सहभागी बने। उन्होने कहा कि संस्कार हमारे व्यक्तित्व विकास की नींव होते हैं। प्रदीप राठौर ने युवाओं को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेना चाहिए क्योंकि ये उन्ही के लिए बनी हैं। धन्नजय सिंह ठाकुर ने एनवायके द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। मंच संचालन रूपा राठौर ने व आभार कीर्ति साहू ने व्यक्त किया। इस अवसर पर कविता मालवीय, राकेश मन्नासे, आदित्य यादव, प्रकाश नागले, अंकित दवंडे, अली खान, नितेश यादव आदि मौजूद थे।