जिला अधिवक्ता संघ का नववर्ष मिलन समारोह जिला न्यायालय बैतूल के सभाकक्ष में जिला एवं सत्र न्यायाधीश की उपस्थिति में और संघ के अध्यक्ष संजय मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन सचिव सुरेन्द्र मालवीय द्वारा व आभार सुनील अग्रवाल द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष पृथ्वीराज पंडोले, सचिव सुरेन्द्र मालवीय, सहसचिव सुनील अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रविन्द्र धोटे, कार्यकारिणी प्रवीण पांडे, अनिल भादे, योगेश पाटिल, रजनी वैस, लोकेन्द्र शेषकर,सतपुड़ा अधिवक्ता न्याय मंच के अध्यक्ष अयूब मंसूरी, जिला लोक अभियोजक नितिन मिश्रा सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद थे।