जेएच कॉलेज बैतूल में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सावित्री बाई फुले की जयंती के अवसर पर रासेयो जिला संगठक डॉ.सुखदेव डोंगरे, कार्यक्रम अधिकारी डॉ.जीपी साहू, डॉ.प्रतिभा चौरे, डॉ.निहारिका भावसार की उपस्थिति में मनाई गई। इस मौके पर डॉ.सुखदेव डोंगरे ने कहा कि सावित्री बाई फुले का जीवन दर्शन नमन के और उनका आचरण और संघर्ष अपनाने के योग्य है। डॉ.निहारिका भावसार ने कहा कि सावित्री बाई फुले भारत की प्रथम महिला शिक्षिका है इन्होने नारी के उत्थान और शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाई।
डॉ.प्रतिभा चौरे ने कहा कि सावित्री बाई ने रूढिवादी समय में आदर्श स्थापित किए थे जो अनुकरणीय हैं। कार्यक्रम के अंत में स्वयंसेवकों ने नारी रक्षा की शपथ ली। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक सतीष सलामें ने और आभार दलनायक ललित तायवाड़े ने व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रोहित चौरे, प्रकाश उइके, योगेश्वर साहू, राजकुमार मर्सकोले, दुर्गेश कुमरे, खुशबु नरवरे, प्रवीणा लोखंडे, नंदनी सोनी, रानी वरकड़े, नेहा पंडागरे, संध्या प्रजापति का सराहनीय योगदान रहा।