राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत लायंस क्लब बैतूल के तत्वावधान में एक दिवसीय नि:शुल्क विशाल नेत्र शिविर 11 जनवरी, शनिवार, सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक कृषि सेवा केन्द्र परिसर विकास नगर बैतूल में आयोजित किया जा रहा है। शिविर समन्वयक लायन रामप्रकाश गुगनानी ने बताया कि शिविर में आंखों की जांच की जाएगी और मोतिया बिंद के आपरेशन योग्य मरीजों को लायंस नेत्र चिकित्सालय परासिया में नि:शुल्क आपरेशन करवाया जाएगा। क्लब अध्यक्ष ला.ब्रजमोहन भट्ट और सचिव ला.केआर देशमुख ने नेत्र रोग से पीडि़त सभी मरीजों से शिविर का लाभ लेने की अपील की है।