बैतूल। जेएच कॉलेज में मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत एनसीसी केडेट 5 एमपी गल्र्स बटालियन नर्मदापुरम के तत्वावधान में भारत के राष्ट्रीय ध्वज संहिता के विषय में कार्यशाल संपन्न हुई। कार्यशाला प्राचार्य डॉ.राकेश तिवारी के संरक्षण में एनसीसी होशंगाबाद के सूबेदार मेजर वीआअर चंदेल, हवलदार रंजीत, देवकरण, महिला विंग लेफ्टिनेंट डॉ.कमलेश अहिरवार की उपस्थिति में संपन्न हुई। इस मौके पर जिला समन्वयक डॉ.सुखदेव डोंगरे द्वारा प्रशिक्षण कार्यशाला में विस्तार से इतिहास सहित एनसीसी की 350 छात्रा केडेट्स को समझाईश दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ.कमलेश अहिरवार ने व आभार डॉ.प्रतिभा चौरे ने व्यक्त किया। डॉ.सुखदेव डोंगरे ने कहा कि अब निजी संस्थान एवं आमजन को भी झंडा फहराने का अधिकार मिल चुका है। बीआर चंदेल ने कहा कि तिरंगा झंडा हमारे देश की शान का प्रतीक है।
डॉ.कमलेश ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज के रंग सत्य, विकास व समृद्धि एवं शांति और सत्य का प्रतीक है। अशोक चक्र निरंतर गतिमान का प्रतीक है। डॉ.प्रतिभा चौरे ने कहा कि ध्वज का हमेशा सम्मान एवं आदर के साथ फहराना चाहिए। कार्यशाला केा सफल बनाने में अंडर ऑफिसर सेजल, राखी सातनकर, निकिता यादव, वैष्णवी, दिव्या सोलंकी, सरोज यादव, खुशबु झाड़े आदि का सराहनीय योगदान रहा।