बैतूल। अपने शहर , गाँव , गली , मोहहल्ले वार्ड ओर आसपास में दिख रहे किसी भी प्राणवायु देने वाले कम से कम एक पेड़ को रक्षा-सूत्र बाँधकर उसकी जीवन सुरक्षा का ले संकल्प लेने हेतु आज ग्रीन टाइगर्स संस्था द्वारा साप्ताहिक रक्षा बंधन पर्व का शुभारंभ किया । जिले की सामाजिक पारमिता संस्था की बहनों लीना ठेमस्कर जी , मंजू खातरकर जी , सविता गोस्वामीजी , दीक्षा संस्थापकजी , ललिता सहाने, गर्ल्स होस्टल ओर कॉलेज की छात्राओं के साथ श्री शंकर चावरिया , श्री प्रदीप भाटे , शिवम गोस्वामी , नितिन पगारिया जी आदि जनसाधारण ने ग्रीन टाइगर्स सदस्यों के साथ शिवाजी चौक से एम एल बी स्कूल तक के सारे पेड़ो की आरती पूजन कर विधिविधान से रक्षा सूत्र अर्पित किए साथ ही एक सैकड़ा गिलोय की बेलाओ का रोपण भी किया ।
जिले में प्रकृति पर्यावरण और जल संरक्षण के लिए सतत कार्य कर रही संस्था ग्रीन टाइगर्स के सदस्य विजय सावनेर द्वारा समस्त माता बहनों ओर बेटियों से आग्रह किया है कि वे 6 अगस्त से 11 अगस्त तक अपने आसपास के किसी भी प्राणवायु देयक पेड़ पौधे को रक्षासूत्र बाँधकर अपनी फोटो सेल्फी ग्रीन टाइगर्स की मेल ID greentigersbetul@gmail.com या फेसबुक आई डी ग्रीन टाइगर्स बैतूल पर टेग कर सकते है ।
भारतीय संस्कृति में रक्षा बंधन पर्व की महत्ता यह बताती है कि बहनों की दुआवो ओर आशीर्वाद में बहुत शक्ति होती हैं जो जीवन की सारी कठिनाइयों से सामना कर अपने भाइयों को आंगे बढ़ाने में सहायक होती हैं इसलिए आप सभी की दुआएं हमारे जीवन रक्षक पेड़ो को सुरक्षित रखेगी । ग्रीन टाइगर्स संस्था द्वारा पौधों की सुरक्षा के संकल्प के साथ फोटो अपलोड करने वाली बहनों को प्रकृति उपहार प्रोत्साहन स्वरूप घर पहुँचा कर प्रदान किया जावेगा । आज रक्षा-सूत्र शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित सभी मातृशक्तियो को उनके घर आँगन के लिए एयर प्यूरीफायर पौधे के गमले उपहार स्वरूप भेट किए गए ।