बैतूल। हर घर तिरंगा योजना का लक्ष्य घर-घर तिरंगा लहराने का है। जिसके तहत 20 करोड़ घरों में तिरंगा लहराने का निश्चिय किया है। 11 अगस्त से 15 अगस्त के बीच सभी के घरों में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत तिरंगा के सम्मान और जुड़ाव को बढ़ाना है। इस अभियान के सफल क्रियांवयन के उद्देश्य को लेकर शनिवार को गौठाना स्कूल छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों ने रैली निकालकर इस अभियान में सभी जनमानस का सहयोग मांगा। इस मौके पर उपस्थित शाला प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सरिता तुमड़ाम, बीएसी अभिलाषा बाथरी व शिक्षक मदनलाल डढोरे ने कहा कि तिरंगा हमारा गैरव है।
सभी लोग हर्ष उल्लास व त्यौहार के रूप में घर-घर तिरंगा लहरकर लोगों में तिरंगे के प्रति सम्मान व जनजाग्रति को बढ़ाने के उद्देश्य से यह रैली का आयोजन किया गया। जिसके तहत आगामी सप्ताह भर स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर पालकों को इस अभियान से जोडऩे का निरंतर प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर शिक्षक तनवीर खान, जयश्री मेश्राम, मदनलाल डढोरे, मोनिका वर्मा, श्ेवता निरापुरे, मंगला साबले, सहित अनेक पालक, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।