बैतूल। जेएच कॉलेज में भारत सरकार एवं मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत एनसीसी केडे्टस एमपी गल्र्स बटालियन नर्मदापुरम के तत्वावधान में शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम प्रभारी प्राचार्य डॉ.अनिता सोनी, सूबेदार मेजर बीआर चंदेल, हवलदार रंजीत डेका, एवं देवकरण, लेफ्टिनेंट डॉ.कमलेश अहिरवार की उपस्थिति में एनसीसी की 410 छात्रा केडे्टस को एनएएस के जिला संगठक डॉ.सुखेदव डोंगरे द्वारा हर घर में तिरंगा फहराने के लिए शपथ दिलाई एवं भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने घर में भारतीय ध्वज संहिता 2022 के अनुसार तिरंगा को सम्मानपूर्वक अपने घर में 3:2 का आयतातकार राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान पूर्वक ऊंचे झंडे में फहराने का अव्हान किया।
एनसीसी के सभी केडेट्स अपने घर में उक्त दिनां में निश्चित रूप से झंडा फहराएंगे। डॉ.अनिता सोनी ने कहा कि भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य हे कि राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान कर देश का गौरव बढ़ाए एवं उसका प्रचार प्रसार में सक्रिय योगदान दे। डॉ.कमलेश अहिरवार ने बताया कि कलेक्टर कार्यालय की ओर से जेएच कॉलेज को भी वितरण केन्द्र बनाया गया है। डॉ.प्रतिभा चौरे ने कहा कि तिरंगा झंडा फहराने के नियमों की जानकारी एवं झंडा फहराने की विधि की जानकारी प्रत्येक शहर एवं ग्रामीणजनों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। तिरंगा झंडा शपथ कार्यक्रम में अंडर ऑफिसर सेजल बान्से, निकिता यादव, राखी सामंकर, दिपीका यादव, रजनी अहाके, पूजा बनकर, रविना यदुवंशी,साक्षी विश्वकर्मा, राधिका रघुवंशी, गौरी यादव आदि का सक्रिय योगदान रहा।