बैतूल। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरिया में आजादी का अमृत उत्सव अंतर्गत ग्रामीणों को हर घर तिरंगा फहराने एवं देश भक्ति की भावना जागृत करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से शिक्षक-शिक्षकाओं और छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार की चलित मनमोहक झांकियों का प्रदर्शन किया गया। चलित झांकिया मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही।
विद्यार्थियों में लक्की मालवीय भारत मां दिव्या राठौर, रानी दुर्गावती रिषिका सिसोदिया, महारानी लक्ष्मीबाई, ओमश्री सिसोदिया रानी अवन्तिका, युवराज बघेल टंट्या भील, डिकेश चौरे, सुभाष चन्द्र बोस केशव निगम, भगत सिंह रोहित विश्वकर्मा, राजगुरू रंजित बघेल, सुखदेव धीरज साबले, चन्द्रशेखर आजाद तथा रोशनी, पूजा, कशिश, विनिता, समीक्षा, खुशबू, महिला शक्ति सेना के रूप में झांकी का हिस्सा रहे। इसमें शाला स्टॉफ से बीआरसी मनीष धोटे तथा शाला के प्राचार्य के मार्गदर्शन में एनके चौकीकर, राजू लोखंडे, डीपी खातरकर, एमके गोहे, वर्षा पंडोले, डॉ.सुरेखा सरले, सरिता धुर्वे, आशुनाथ साहू, गौरव जांगडे,बिहारी पंवार, अशोक देशमुख, प्रीति बाथरे, कोमल पहाड़े, एमआर बनकर, जीएल गोस्वामी, निर्मल नरवरे, दिलीप मालवीय ने सराहनीय योगदान दिया।