बैतूल। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद बैतूल एवं नवाअंकुर संस्था प्रत्याशा ने रविवार बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू के छात्र एवं छात्राओं के साथ जेएच कॉलेज के सामने हर घर तिरंगा अभियान जागरूकता रैली का आयोजन किया। जिसमें आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान चलाना है। जिसके तहत सभी लोगों से आग्रह किया कि वे 15 अगस्त को अपने-अपने घर पर तिरंगा झंडा अवश्य फहराए और आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा अभियान में भागीदार बनें।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर नंदकिशोर मालवीय ने बताया कि हमारे द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह 15 अगस्त को अपने-अपने घर पर तिरंगा झंडा फहराएंगे। रैली में परिषद के मेंटर सुनील पवार, आशीष कोकने, कवडकर जी एवं छात्र, छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रत्याशा संस्था की ओर से अध्यक्ष तूलिका पचोरी, सचिव आशीष पचौरी एवं हाई कोर्ट एडवोकेट उत्कर्ष पचौरी भी उपस्थित थे। सभी ने रैली में भाग लिया एवं हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की शपथ ली।