बैतूल। राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की 385वीं जयंती माईंडस आई स्कूल विनोबा नगर में धूमधाम से मनाई। कार्यक्रम का शुभारंभ दुर्गादास राठौर के चित्र के समक्ष महिला गंज इकाई अध्यक्ष सारिका संजय राठौर द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। राठौर समाज का ध्वज जिला महिला इकाई अध्यक्ष मीना नरेश राठौर ने फहराकर राठौर समाज की नवनियुक्त समाज से चुने गए जनप्रतिनिधियों का आमंत्रित किया। नवनियुक्त पदाधिकारियों जनपद सदस्य झल्लार श्रीमती नीलम मनीष राठौर, उप सरपंच चूनालोमा अर्चना राठौर, पंच खंडारा माया राठौर, पंच खंडारा अनिता राठौर टिकारी से श्रद्धा राठौर को का शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। मीना राठौर, सारिका राठौर, नीलम राठौर, अर्चना राठौर, दिलीप राठौर, आनंद राठौर के द्वारा सभा को संबोधित किया गया। जिला महिला अध्यक्ष मीना राठौर के द्वारा एक पौधा लगाकर उसे बड़ा करने का उपस्थितजनों को संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मीना राठौर, सारिका राठौर, संगीता राठौर, अनिता राठौर, कविता राठौर, शारदा सुरेश राठौर, शारदा उत्तम राठौर, तुलसा राठौर, शारदा कोमल राठौर, श्ेवता राठौर, मन्नो राठौर, सोनम राठौर,, निशा राठौर, अलीशा राठौर, सरिता राठौर, करूणा राठौर, मोनिका राठौर, ज्योति राठौर, सुनीता राठौर, नरेश राठौर, राकेश राठौर, दिनेश राठौर, सोहनलाल राठौर, संदीप राठौर, हरिओम राठौर, बंटी राठौर, राजकुमार राठौर, मधु राठौर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मोना राठौर ने और आभार गंज इकाई अध्यक्ष आनंद राठौर ने व्यक्त किया।