बैतूल। सोमवारी पेट खेड़ली में घर-घर तिरंगा अभियान पूरे जोर शोर से चलाया जा रहा है। सरपंच रामकृष्ण टिकमें ने बताया कि सोमवार को बच्चों और ग्रामीणजनों ने तिरंगा रैली निकालकर लोगों को घर-घर तिरंगा फहराने के प्रति जागरूक किया। श्री टिकमें ने कहा कि तिरंगा हमारी शान है और आजादी का 75वां महोत्सव हम पूरे धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रहें हैं। इस मौके पर पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर सचिव योगिता रघुवंशी, पूर्व सरपंच शिवप्रसाद धुर्वे, प्राचार्य रमेश पंवार, सहायक सचिव श्री टिकमें, पालक संघ अध्यक्ष संजय कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।