बैतूल। जन्माष्टमी के पावन पर्व पर एक दिवसीय गीता भागवत सत्संग 14 अगस्त रविवार को सुबह 11 बजे से रामकृष्ण बगिया गंज बैतूल में आयोजित होगा। श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल के जिलाध्यक्ष राजेश मदान ने बताया कि सत्संग पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की शिष्या साध्वी सुशीला बहन व साध्वी रेखा बहन के मुखारविंद से होगा। आयोजन में जिले भर के साधकों व धर्म प्रेमी जनता के अलावा आस-पास के जिलों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। सत्संग के बाद भंडारा भी आयोजित होगा। कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो चुकी है।
आयोजन को लेकर साधकों में अत्यधिक उत्साह है और तैयारियां जोर-शोर से चालू हैं। श्री मदान ने बताया कि 13 अगस्त को मुलताई में सत्संग के बाद शाम को साध्वी रेखा बहनजी व सुशीला बहनजी बैतूल पहुँचेगी जिनका साधकों द्वारा बड़ोरा चौक पर भव्य स्वागत किया जाएगा। समिति द्वारा जिले भर के साधकों व समस्त धर्म प्रेमी जनता से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर पूण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह किया गया है।