बैतूल। जिला निगरानी समिति के चेयरमैन प्रशांत गर्ग ने बैतूल ब्लाक के सराड़, चिचठाना, खेड़ी, हिवरखेड़ी एवं गढ़ा में जाकर केंद्रीय योजनाओं के तहत चल रहे कार्यों को देखा एवं पाया कि गांव का व्यक्ति योजनाओं के प्रति जागरूक हुआ है कि उसे मिलने वाला लाभ कब और कैसे प्राप्त हो सकता है। ग्रामीणों ने इसके लिए निगरानी समिति की प्रशंसा की कि इसके माध्यम से ये सब संभव हो पा रहा है।
सराड़-ग्राम पंचायत भवन में सरपंच सुनीता शिव बडोदे, सचिव भोजू बरोदे एवं रोजगार सहायक ने बताया कि मनरेगा के माध्यम से सीसी रोड का निर्माण हुआ है देखने में लगा कि कार्य को सही ढंग से करवाया गया है। प्राथमिक शाला के निर्माणाधीन अतिरिक्त कक्ष को भी देखा गया। शासकीय माध्यमिक शाला में मध्यान्ह भोजन की स्थिति ठीक पाई गई। सहायक प्रधान पाठक तुलाराम साहू एवं विद्यार्थियों ने बंद पड़े हैंडपम्प का बताया। श्री गर्ग ने तुरंत पीएचई के कार्यपालन यंत्री श्री विजयवर्गीय से जब इस बाबत् चर्चा की तो उन्होंने उसे अतिशीघ्र सुधरवाने का कहा। इस पंचायत की विशेषता पता लगी कि बैतूल ब्लाक में मनरेगा के तहत सबसे अधिक रोजगार प्रदान करने वाली ये पंचायत है। इंदिरा आवास के बने मकानों को भी देखा गया।
चिचठाना-चिचठाना में बन रहे कपिलधारा के कुंए देखे गए तथा उपसरपंच फूले सिंह पेंदराम के निवास पर एकत्रित ग्रामीणों को अवगत कराया कि लगभग सभी योजनाओं के लिए राशि कांग्रेस की केेंद्रीय सरकार भेज रही है। ग्रामवासियों ने मगरडोह नदी पर पुलिया बनाने की बात रखी।
खेड़ी-ग्राम पंचायत भवन में सरपंच सुभाष राठौर एवं सचिव ने बताया कि ब्लाक ही नहीं पूरे जिले में सबसे अधिक इंदिरा आवास योजना का लाभ यहां के हितग्राहियों को मिला है। निर्मल नीर योजना के तहत बने कुंए के कार्य को भी देखा गया। समग्र स्वच्छता अभियान के तहत 24 हितग्राही लाभांवित हो चुके हैं 514 का प्रस्ताव स्वीकृत हेतु भेजा गया है। मजदूरों से मजदूरी नियमित मिलने की जानकारी मिली। ग्राम के युवा यशवंत धोटे के आकस्मिक निधन पर सभी लोगों ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
गढ़ा-क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी हनुमंतराव देशमुख के निवास पर बड़ी संख्या में एकत्रित ग्रामीणों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सबसे ज्यादा परेशानी बिजली ट्रांसफार्मर की बताई साथ ही राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत हो चुके काम के बावजूद बिजली की आपूूर्ति अभी तक शुरू न हो पाने की शिकायत की। ग्रामीणों ने सोसायटी की टाहली दुकान से गरीबों को मिट्टी का तेल ठीक तरह से न मिलने की शिकायत की गई।
हिवरखेड़ी-ग्राम पंचायत भवन में सरपंच टोनी धुर्वे एवं सचिव जगदीश धामड़े ने बताया कि कपिल धारा के तहत 5 प्रकरण स्वीकृत है एक ग्रेवल एवं एक सीसी रोड का निर्माण देखने पर लगा कि कार्य ठीक से करवाया जा रहा है। समग्र स्वच्छता अभियान के तहत 25 प्रस्ताव भेजे गए है। इंदिरा आवास के तहत बन रहे पांच मकानों का कार्य भी देखा गया। जिला कांग्रेस महामंत्री कैलाश चौहान से उनके निवास पर सौजन्य भेंट की गई।
श्री गर्ग के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं राजनैतिक प्रशिक्षण प्रभारी धीरू शर्मा, जिला थोक उपभोक्ता भंडार के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष एवं जिला निगरानी समिति के सदस्य रघुनाथ राने, रमेश भारती, अजय नावंगे, धर्मेन्द्र बारस्कर, पूर्व जनपद सदस्य पुष्प कुमार देशमुख एवं ब्लाक निगरानी समिति के सदस्यगण भी साथ थे। उक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मीडिया प्रभारी सुनील पलेरिया ने दी।