बैतूल, दिनांक 11 मार्च 2013
जिले में 108 एम्बुलेंस सेवा का सोमवार को सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे, विधायक श्री अलकेश आर्य, कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर एवं पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार द्वारा विधिवत शुभारंभ किया गया। यह सेवा नि:शुल्क सेवा है। इसके जरिये चिकित्सा, पुलिस, आक्सीजन एवं दवाई जैसी आपातकालीन सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। टोल फ्री नम्बर 108 पर कॉल करने पर उपरोक्त सेवाएं उपलब्ध होगी।
शुभारंभ अवसर पर सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे ने कहा कि 108 एम्बुलेंस सेवा प्रारंभ होना सरकार की एक अच्छी सोच का परिणाम है। यह आमजन के हित में बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगी। विधायक श्री अलकेश आर्य ने कहा कि दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में यह सुविधा आमजन के लिए काफी मददगार सिद्ध होगी। इस दौरान कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने कहा कि इस सेवा की जानकारी हर नागरिक को होना चाहिए, ताकि वे आवश्यकता पडऩे पर तत्काल सेवा का लाभ ले सके। पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार ने कहा कि 108 एम्बुलेंस सेवा की मदद से आपातकालीन परिस्थितियों में शीघ्रता से राहत पाई जा सकती है। इस सेवा से सर्पदंश एवं पानी में डूबने पर आकस्मिक उपचार की व्यवस्था तत्परता से होना चाहिए। शुभारंभ अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएस वास्कले, सिविल सर्जन डॉ. डब्ल्यूएल नागले सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे।
आपातकालीन परिस्थितियां
108 एम्बुलेंस की सेवाएं मुख्य रूप से इन परिस्थितियों में ली जा सकती है। हृदय रोग, तेज पेट दर्द, एलर्जिक रिएक्शन, नवजात संबंधी समस्या, जानवरों द्वारा काटा जाना, बाल रोग, मानसिक अवसाद, विषाकत्तता (पाइजिनिंग), मधुमेह, गर्भावस्था, प्राकृतिक आपदाएं, श्वांस संबंधित, मौसमी बीमारियां, लकवा, मिर्गी का दौरा, बेहोशी, बुखार व संक्रमण (इन्फेक्शन) आग से जलना व अन्य दुर्घटनाएं।
समा. क्रमांक/35/221/03/2013