बैतूल, दिनांक 12 मार्च 2013
जिला मुख्यालय पर मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में 87 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। डिप्टी कलेक्टर श्री पीसी डहेरिया एवं श्री एआर खान ने आवेदकों से उनकी समस्याएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए।
समा. क्रमांक/37/223/03/2013