बैतूल, दिनांक 12 मार्च 2013
आगामी होली, रंगपंचमी एवं गुड फ्रायडे त्यौहार के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक मंगलवार को जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित की गई।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री बीएस कुलेश ने उक्त त्यौहारों के दौरान शहर में साफ सफाई, पेयजल, कानून व्यवस्था एवं अन्य समस्त आवश्यक इंतजामों की समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। बैठक में होली के दौरान हरे-भरे पेड़ न काटने, अवैध चंदा वसूली न करने, होलिका दहन हेतु कंट्रोल रेट पर लकड़ी उपलब्ध कराने, अतिरिक्त जल प्रदाय की व्यवस्था करने एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु संबंधित अधिकारियों को पाबंद किया गया। साथ ही कहा गया कि स्कूली छात्रों की परीक्षाओं के दृष्टिगत त्यौहार के दौरान लाउड स्पीकर एवं अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्र धीमी गति से बजाए जाएं। होली एवं रंग पंचमी त्यौहार के दौरान पानी का अपव्यय न हो, यह भी ध्यान रखा जाए। बैठक में त्यौहारों की व्यवस्था हेतु अन्य आवश्यक मुद्दों पर भी चर्चा की गई। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश कुमार गर्ग, डिप्टी कलेक्टर श्री सरजेराव सहारे, पूर्व सांसद श्री सुभाष आहूजा सहित शांति समिति के सदस्य एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
समा. क्रमांक/38/224/03/2013