बैतूल, दिनांक 13 मार्च 2013
साक्षर भारत योजनांतर्गत जिला प्रौढ़ शिक्षा कार्यालय द्वारा पंचायत स्तर पर स्वीकृत प्रति पंचायत प्रौढ़ शिक्षा केन्द्रों में दो प्रेरकों की नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये थे। जिले की समस्त जनपद पंचायतों द्वारा प्रेरक नियुक्ति की प्रक्रिया सम्पन्न कर अन्तिम चयन सूची का प्रकाशन कर आवेदकों के अवलोकनार्थ सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है।
जनपद पंचायतों के द्वारा अनुमोदित अन्तिम चयन सूची पर आवेदकों को किसी प्रकार की शिकायत अथवा दावे/आपत्ति हो तो सचिव, जिला लोक शिक्षा समिति / जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी कार्यालय जिला पंचायत के नाम संबोधित करते हुए 19 मार्च 2013 तक कार्यालयीन समय में आवेदक अपनी शिकायत, दावे / आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। विलम्ब से प्राप्त दावे / आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
समा. क्रमांक/40/226/03/2013