बैतूल, दिनांक 13 मार्च 2013
स्पर्श अभियान के अंतर्गत 2011 के पश्चात चिन्हांकित किये गये विभिन्न श्रेणी के नि:शक्तजनों को प्रशिक्षण और रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 19 मार्च को कम्युनिटी हॉल, टीटी नगर भोपाल में प्रात: 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक स्पर्श रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में ऐसे नि:शक्त व्यक्ति जिनका स्पर्श पोर्टल पर नाम अंकित है और जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच हो व प्रशिक्षण लेने के इच्छुक हों (केवल निजी औद्योगिक इकाईयों में रोजगार के इच्छुक) इस मेले में आमंत्रित है। ऐसे नि:शक्तजन अपना पंजीयन जिला विकलांग एवं पुनर्वास केन्द्र बैतूल (जिला चिकित्सालय परिसर) में 15 मार्च तक करा सकते हैं।
समा. क्रमांक/39/225/03/2013