चिचोली …नगर मुख्यालय के पुलिस थाना में देर शाम पंहुची 108 सुविधा युक्त एम्बुलेंस जो चिकित्सा पुलिस अग्नि की अचानक दुर्घटना होनंे पर काल करनें पर 108 एम्बुलंेस तुरन्त मुख्यालय से निकल कर जल्द ही घटना स्थल पर पंहुचेंगी तथा 108 वाहन में तीन लोगांे की टीम रहेंगी जिसमें एक डाक्टर
एक कम्पाउंडर एक चालक रहेंगा घायलों का वाहन मंे ही मलहम पटटी आक्सीजन व अन्य उपचार प्रारभ कर दंेगी आपातकालीन स्थिती में घायलों स्वा. केन्द्र चिचोली मंे या गंभीर स्थिती होनें पर तुरन्त ही जिला चिकित्सालय लंे जाकर भर्ती करेंगी । तथा वाहन थाने प्रांगण मे या स्वा. केन्द्र चिचोली हमेशा 24 घन्टे सेवा देंगा यह सब निः शुल्क होंगा बस आपातकाल में 108 नम्बर डायल करंे वाहन हाजिर हो जावेंगा इस सेवा को नगर को देनें पर जनप्रतिनिघीयों गणमान्यों एंव पत्रकार साथियों ने मान. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का आभार माना ।