चिचोली….नगर के तपश्री आश्रम में श्री मद भागवत कथा के विशाल भोज भण्डारा प्रसादी के बाद विकास खण्ड के ग्रामों एंव नगर में इस समय श्री मद भागवत कथा का संगीतमय आयोंजन सत्संग श्री संत सिंगाजी बाबा की परचरी एंव सामवैद परायण महायज्य तथा श्री मद भागवत ग्यान यज्य कथा का क्षेंत्र में धार्मिक अनुष्ठानों का दौर इस समय चालू है।सबसें पहलें नगर मुख्यालय से सटे ग्राम बारंगवाडी में श्री मद भागवत कथा का सत्संग का आयोंजन पं. भगवती प्रसाद शास्त्री दिनंाक 13 मार्च से 20 मार्च तक सत्संग का रसपान करा रहें वही ग्राम जोगली के काल भैरव मंदिर के प्रंगण मेंश्री मद भागवत कथा ग्यान यज्य का आयोंजन दिनंाक 12 मार्च से 18 मार्च तक पं.प्रमोद जी कपलें जी यंहा यज्य कर भक्तों को भक्ति का मार्ग दिखा रहें तथा नगर के यादव परिवार द्धारा संत श्री सिंगाजी के मंदिर प्रांगण में श्री सिंगाजी की महापुराण कथा एंव परचरी का आयोजन पं. पप्पुजी महाराज के मुखारबिंद से 12 मार्च से 14 मार्च तक किया ता रहा तथा सामवैद परायण महायज्य का आयोजन नगर के महर्षि दयानंद इंगलिस स्कुल में 12 मार्च से 14 मार्च पं. रामपाल जी शास्त्री द्धारा बच्चों को संसकार प्रदान करनें तथा नवनिर्मीत भवन के शुंभारंभ के अवसर पर महायज्य हो रहा । वही नगर एंव क्षेंत्र के मंदिरऔर मश्जिदों में भी घार्मिक अनुष्ठानों का सिलसिला जोर शोर से क्षेत्र एंव नगर मुख्यालय पर चल रहा है। जिसमें भारी संख्या में जनता जर्नादन घर्म का लाभ लेकर पुण्य कमा रही हैं ।