चिचोली….महिला समाज कल्याण समिती केसिया द्धारा संचालित नगर मुख्यालय के चिचोली में समिति अघ्यक्ष श्रीमति राघा मिश्रा एंव श्रीमति मन्जु अवस्थी सचिव आशिका मिश्रा एंव सेंटर अघ्यक्ष बबीता सरोणें नें महिलायें की कार्यशाला का आयोंजन किया गया जिसमें मां स्वरसती की पुजा अर्चना की पश्चात श्रीमति मंजू अवस्थी नें अपनें उदबोघन में कहा कि महिला समाज कल्याण समिति द्धारा हमनें सिलाई कढाई के माघ्यम से महिलायें को आत्मनिर्भर बनानें की हरसंभव कोशिश की हैं वह रंग ला रही है। हम महिलाओं के लियें समिति के माघ्यम से विभीन्न लाभ दिलाकर क्षेंत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनायेंगें ।
श्रीमति राघा मिश्रा ने कहा समाज में महिलायें बहुत हि पिछडी हैं इन्हैं आगें आकर उच्च स्थान बनाना चाहियें क्योंकि हर कार्यो में महिलायें का योगदान महत्वपूर्ण होता हैं। सचिव आशिका मिश्रा नें कहा महिलायें से निवेदन हैं कि अपनें आस पास एंव जान पहचान की बेसहारा महिलायें परित्यागता महिलायें एंव स्कुली छात्रायें को हमारी अन्नपुर्णा महिला समाज कल्याण समिति से सिलाई कढाई एंव ब्यूटीसियन कोर्स कराकर अपनें आपकों आत्मनिर्भर बनायें इस अवसर परशीला बावनें गरिमा सोनी भागा बाई यादव भुरिया बाई यादव अनिता यादव पप्पी यादव श्यामा यादव पिंकी घुर्वे लक्ष्मी पारघे राघा यादव शिवकली उइके सुखवंती बाई कमलती बाई जसवंत यादव रामशंकर यादव के साथ भारी संख्या में छात्रायें की उपस्थिती रही ।