चिचोली….विकास खण्ड के ग्राम पंचायत निवारी में मघ्य रात्री सायं आठ बजें से महाराष्ट्र की ओर ले जाते समय मुखबीर की सुचना पर थाना प्रभारी श्री मति लक्ष्मी कश्यप सब इंसपेक्टर विनोद सोनी ने छय नग बैलों को घेरा बंदी कर पकडा जिसमें मानू बंजारा एंव प्रेम बंजारा कें खिलाफ पशु क्ररता अघिनियम के तहत कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजा गया वही बैलों को त्रिवेणी गैाशाला बैतुल भेजा गया ।