चिचोली….नगर के समस्त औषघी विकेंताओं नें नगर के सरकारी एंव गैर सरकारी डाक्टरों को गुलाब का फुल देकर हंसी खुंशी से मेल मुलाकात कर अवगत कराया की आर सी आई के निर्देशों की एक प्रति देतें हुयें कहा की आप अच्छी कम्पनी की दवायें लिखें जिससें मरिजों को जल्द फायदा मिलेंगा अच्छी कम्पनी की सभी दवायें का लेंखा जोंखा उपसंचालक खाद्धय एंव औषघी प्रबन्घक देना होंगा वही फर्जी कम्पनी व नकली दवायें विक्रय एजेंटों का लालच लोभकर सहयोग ना करें वही कहा कि हमारा औषघी विके्रता संघ बना हैं जिसमें लायसेंस लेंकर शासन को सभी औषघीयों का वार्षिक कर टेक्स चुकातें हैं आप प्रैक्टिशनर द्धारा दवाईयां डिस्पेड करनें लगेंगे तो हमें एैसें डाक्टरों के खिलाफ हमें मजबुरी में कानुनी कार्यवाही करनी पडेंगी हमारी करबद्ध प्रार्थना हैं कि डिस्पेंसिंग ना करें वही नारकोटिक एंव सायकोट्रोपिक और सब्सटेसेस जैसी नसीली दवायें में नियंत्रण में सहयोग देवें हमारी समस्या को गंभीरता से लेते हुयें|
हमें सहयोग प्रदान करनें की क्रपा करें औषघी विक्रेता संघ सभी सदस्यों नें नगर के सभी डाक्टरों के क्लीनिक एंव दवाखाना में पहुंचकर भेंट की । इसमें अशोक राठौर लखन मालवीय राजेश जायसवाल मुकेश आर्य जितेन्द्र लाड मेघराज राठौर जोंटी मालवीय नवनीत आर्य अमित मालवीय ताहिर भाई राकेश सोनी कैलास शुक्ला उमेश पटेल मोनू आंवलेकर सचिन आर्य मुकेश मालवीय विनोद घंगारें नितीन राठौर आशिष जायसवाल मुकेश नागलें आदी उपस्थित थें ।