बैतूल। भाजपा द्वारा चलाए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता घर घर जाकर शासन की योजनाओं की जानकारी लोगों को दे रहें हैं।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं बैतूल विधायक अलकेश आर्य के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रामनगर , जाकिर हुसैन,जयप्रकाश वार्ड, गर्ग कालोनी महावीर वार्ड में पहुंचकर वार्ड वासियों की समस्याएं सुनी एवं निराकरण का आश्वासन दिया। श्री आर्य ने जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने का आव्हान किया। इस अभियान के दौरान संजू सोलंकी, पूरन साहू, राजेश आहूजा, मनीष पांडे, पवन गुजरे, सुरेश श्रीवास,पार्षद कमला नागले, बसंत परिहार, श्याम एनिया, संजू रघुवंशी, महेश सोनी, दीपक माथनकर, मनीष मिसर, महेश पवांर, श्रीकांत साहू, संजय मानेकर, पवन यादव, संजय रघुवंशी, रिंकु करोसीया, कादर भाई, अरूण श्रीवास्तव, रजनी वर्मा, राहुल मिश्रा, दिलीप जौंजाल, छुट्टन यादव आदि उपस्थित थे।