कैंप फायर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के साथ ही पॉलिटेक्निक कालेज बैतूल की रासेयो इकाई का सात दिवसीय विषेष शिविर वनग्राम सिहारी में संपन्न हुआ।
समापन कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉं. अरुण सिंह भदौरिया, श्रीमति सीमा सिंह भदौरिया, भूतपूर्व सरपंच घनष्याम यादव, आर के चौलकर, एम के मालवीय, सतीष दिवाकर, राजेष धुर्वे, सुनील डेहरिया, नितेष साहू, रामचरण यादव, रामनारायण शुक्ला, राजेष महाते, महेष बड़ोदकर, संतोष चौकिकर, अजय वर्मा, हेमन्त यादव, दिनेश यादव द्वारा प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉं. अरुण सिंह भदौरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि रासेयो के शिविरार्थीयों द्वारा वनग्राम सिहारी में जो कार्य किये गये वे अत्यंत सराहनीय एवं अनुकरणीय हैं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को देख मै अभिभूत हो गया हूॅ। समापन अवसर पर रासेयो के शिविरार्थीयों एवं ग्राम की बेटियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम देख अतिथि गण एवं ग्रामवासी भावविभोर हो गये। प्राचार्य डॉं. अरुण सिंह भदौरिया ने प्रतिभागी शिविरार्थीयों – कु भावना पवांर, कु सुस्मिता बडखाने, कु प्रियंका गौतम, विशाल पण्डाग्रे, हरिओम साहू, राहुल महाले, अकलेष ,घनष्याम सूर्यवंशी, रुपेश माथनकर, जितेन्द्र महोबे, शुभम सातपूते, शांतनू कुरेकर, आषीष मानकर, दीपक नागले, लोकेष सोनारे, कौशेन्द्र भारत, रीतेष मोरले, प्रवीण पाल, सिद्धार्थ मालवीय, प्रिंस भावसार, अजीत यादव, हिमांषु बेले, ग्राम की बेटियां कु ममता बर्डे, कुरीतू, कु दीप्ति यादव, कु आरती मरकाम एवं उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। समापन कार्यक्रम को सफल बनाने में शिविरार्थीयों का प्रशंसनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम अधिकारी पी एल साहू ने उपस्थित अतिथियों एवं ग्रामवासीयों का हृदय से आभार माना।