जिले की सभी विधानसभा में होगा कार्यकर्ता सम्मेलन
बैतूल। समाजवादी पार्टी बैतूल शहर के तत्वाधान में सागौन वाले बाबा दरबार परिसर में जिला कार्यकारणी की बैठक जिलाध्यक्ष कृष्णानंद धुसिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में निणर्य लिया गया कि बैतूल जिले की सभी विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन किये जाएगे। उसी तारतम्य में 21 मार्च को बैतूल विधानसभा में, 22 मार्च को आमला विधानसभा के पाथाखेड़ा क्षेत्र में एवं 23 मार्च को घोड़ाडोंगरी के विधानसभा क्षेत्र के भौरा (धपाड़ा) में कार्यकर्ता सम्मेलन किये जाएगें। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सपा के प्रभारी ददन सिंग यादव सम्मिलित होंगे। शहर अध्यक्ष रिंकु सक्सेना ने बताया कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य पार्टी को सभी विधानसभा क्षेत्रों में मजबूत बनाना तथा प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था, महिला उत्पीडऩ, भूमाफिया, खनिज माफिया राज, प्रदेश में कर्मचारियों, अध्यापकों की जायज वेतन की मांग को प्रमुखता से उठाया जाएगा। बैठक में मुख्य रूपे जिलाध्यक्ष कृष्णनंद धुसिया, सुनील यादव, अध्यक्ष लोहिया वाहिनी, कविता सावले, महिला जिलाध्यक्ष सपा, शहर अध्यक्ष रिंकु सक्सेना, मोहसिन खान, राजिक खान, मनीष सोनी, प्रमोद रावत, रामकेश हनौते, प्रमोद पवांर, रवि पवांर, मंगल उईके, पप्पू जागने, राकेश व्यास, राकेश डहरवाल, गोलू मंदरे, रमेश दरवई आदि बड़ी संख्या में सपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।