पारदर्शिता के साथ मिले राहत राशि, गांवों में पहुंच, सुनी पीडि़त किसानों की व्यथा
बैतूल, दिनांक 18 मार्च 2013
जिले के नवागत कलेक्टर श्री राजेश कुमार मिश्रा सोमवार को कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात सीधे ओला प्रभावित सेलगांव दभेरी, ढोंढवाड़ा गांवों के खेतों में पहुंचे। जहां उन्होंने ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों की पीड़ा सुनी। इस अवसर पर उन्होंने राजस्व अमले को शीघ्रता से सर्वे कार्य पूर्ण कर प्रभावित किसानों को पूरी पारदर्शिता के साथ नियमानुसार राहत राशि मुहैया कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर के भ्रमण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लता राजू म्हस्की एवं एसडीएम बैतूल श्री आदित्य रिछारिया भी मौजूद थे।
कलेक्टर ने इन गांवों में ओला प्रभावित किसानों से चर्चा कर उन्हें शीघ्रता से राहत मुहैया कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सब्जी, गन्ना एवं बगीचों में हुये नुकसान का भी सर्वे कराया जाएगा। सर्वे कार्य में राजस्व विभाग के अलावा कृषि, उद्यान एवं पंचायत के अमले सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा। राहत राशि ई-पेमेन्ट के जरिये सीधे किसानों के खाते में जमा की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि सर्वे कार्य के दौरान प्रभावित किसानों के बैंक खाता नंबर भी संकलित कर लिए जाएं। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लता राजू म्हस्की ने ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं से भी कलेक्टर को अवगत कराया।
ढोंढवाड़ा हाईस्कूल का निरीक्षण
कलेक्टर श्री राजेश कुमार मिश्रा ने सोमवार को अपने भ्रमण के दौरान हायर सेकेण्डरी स्कूल ढोंढवाड़ा का आकस्मिक निरीक्षण कर वहां की भी शैक्षणिक व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने इस दौरान शिक्षकों की कमी पर वहां की प्रधान पाठक से चर्चा की। साथ ही मध्यान्ह भोजन वितरण व्यवस्था की भी पड़ताल की। वहीं सेलगांव के ग्राम पंचायत भवन में ग्रामीणों से पानी, स्वास्थ्य, सिंचाई एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता पर चर्चा की।
टीम वर्क पर जोर
नवागत कलेक्टर श्री मिश्रा ने कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत अधिकारियों की बैठक में टीम वर्क पर जोर देते हुए जिले के विकास के क्षेत्र में अच्छे नतीजे लाने के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिले के विकास के लिये अधिकारी पूरी लगन एवं मेहनत से कार्य करें। इस दौरान उन्होंने सडक़ों पर गड्ढों की स्थिति पर संबंधित अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि गड्ढों की तत्काल मरम्मत कराई जाए। उन्होंने विभिन्न विभागों के अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए कहा कि किसी भी योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष में राशि लेप्स न हो, यह भी ध्यान रखा जाए। इस दौरान कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन व्यवस्था के संबंध में भी अधिकारियों से चर्चा की।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री बीएस कुलेश, सीईओ जिला पंचायत श्री एसएन सिंह चौहान सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
समा. क्रमांक/51/237/03/2013