बैतूल, दिनांक 19 मार्च 2013
मनरेगा का लाइव फोन-इन-कार्यक्रम हैलो पंचायत 22 मार्च 2013 को आकाशवाणी बैतूल से सायं 4 बजे से 5 बजे के बीच प्रसारित किया जायेगा। इस एक घण्टे के कार्यक्रम में जिला पंचायत के सीईओ श्री एस.एन.सिंह चौहान श्रोताओं को मनरेगा के इलेक्ट्रानिक फण्ड मेनेजमेण्ट सिस्टम की जानकारी देंगे। श्रोतागण 4:45 के बाद इस संबंध में आकाशवाणी के टेलीफोन नंबर 07141-231944 पर फोन कर जानकारी हासिल कर सकते हैं।
समा. क्रमांक/55/241/03/2013