महिलाओं की विशेष जनसुनवाई,महिलाओं ने बयां की अपनी पीड़ा
कलेक्टर ने की संवदेनशीलता से निराकरण की पहल
बैतूल दिनांक 07 नवंबर 2012
जिला प्रशासन द्वारा महिलाओं पर अत्याचार, उत्पीडऩ एवं उनके अधिकारों के हनन जैसी शिकायतों पर गंभीरता से सुनवाई करने एवं समस्याओं का सार्थक हल निकालने के उद्देश्य से महिलाओं की विशेष जनसुनवाई आयोजित करने की अभिनव शुरूआत की गई है। यह विशेष जनसुनवाई माह के प्रथम बुधवार को सिर्फ महिलाओं के लिये आयोजित की जाती है।
7 नवंबर बुधवार को कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर एवं पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार की मौजूदगी में आयोजित हुई इस जनसुनवाई में 43 महिलाओं द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन प्रस्तुत किये गये। अधिकांश मामले पारिवारिक प्रताडऩा को लेकर थे, जिन पर कलेक्टर एवं एसपी द्वारा सहानुभूति पूर्वक महिलाओं को उचित मार्गदर्शन दिया गया। अनेक आवेदनों पर मामले परिवार परामर्श केन्द्र में दर्ज किये जाने के निर्देश दिये गये। शासकीय सेवारत महिलाओं को सहकर्मियों द्वारा प्रताडि़त किये जाने की शिकायतों में दोषी कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये। सामान्य शिकायतों के मामले में उचित कार्रवाई हेतु भी कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई में मलाजपुर की सोनल घोरसे के पारिवारिक प्रताडऩा संबंधी मामले में परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा उचित पहल करने एवं महिला के पति को समक्ष बुलाकर समझाईश देने हेतु कहा गया। इसी तरह आठनेर की अनिता सोनी के मामले में भी उनके पति को परिवार परामर्श केन्द्र बुलाकर समझाईश देने का कहा गया। नहरपुर की शकुंतला शेषकर की अन्य शिक्षक द्वारा प्रताडि़त करने की शिकायत के संबंध में दोषी शिक्षक के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये। रानीपुर निवासी छाया जोगलेकर द्वारा बैंक से पेंशन मिलने में आ रही दिक्कत की शिकायत पर कलेक्टर ने समयावधि में उक्त शिकायत का निराकरण करवाने का भरोसा दिलाया। भग्गुढाना निवासी आरती तिलंते की समस्या पर गंभीरता से विचार करते हुए इस महिला को आश्रय गृह में रहने की सलाह दी गई। वहीं बैतूल की अंजली प्रजापति की शिकायत पर पति से उक्त महिला की छोटी बच्ची महिला को वापस दिलाने एवं इनका मामला परिवार परामर्श केन्द्र में दर्ज करने की कार्रवाई हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई में आंगनवाड़ी सहायिका कार्यकर्ता की भर्ती में अनियमितता संबंधी शिकायत के निराकरण के लिये जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को निर्देश दिये गये। वहीं सांईखेड़ा निवासी सुनीता तुलाराम के पति की कृषि मजदूरी के दौरान दुर्घटना में मौत हो जाने पर उन्हें उचित मदद दिलाने का भी आश्वासन दिया गया। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री बीएस कुलेश, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री गौतम अधिकारी एवं उप संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती सुचिता बेक तिर्की भी मौजूद रहीं।