चिचोली….विकास खंड के 12 चिंहनीत ओला ग्रसित क्षेंत्रों में तहसीलदार सुश्री अल्का इक्का आर आई अरविंद सोनी एंव पटवारीयों का काफिला विकास खण्ड के बिरपुर दुघिया असाडी नसीराबाद चिरापाटला पाटाखेडा चुनाहजूरी आदि ओला प्रवाहित क्षेंत्रों में जाकर किसानों की फसलों का निरीक्षण किया तथा किसानों से रूबरू हुई ।
तहसीलदार ने कहा-चिचोली क्षेंत्रों के भ्रमण में पाया कि कई किसानों की फसलें कट चुंकी हैं और लगी फसलों का भी निरीक्षण किया परन्तु अभी मुआवजा वाली स्थिती नही हैं सिर्फ किसानों की फसलें पानी से गिली हुई हैं अगर कोई भी किसान आवेदन करें तो उसकी फसलों की जंाच की जांयेगी फिर उन्हें मुआवजा दिया जावेंगा ।