चिचोली….महिला बाल विकास द्धारा सबला योजनांर्तगत ब्लाक स्तरीय किशोरी बालिकायें को 13 मार्च से 17 मार्च तक एंव 18 मार्च से 22 मार्च तक दो चरणो में पांच दिवसीय कौशल प्रशिक्षण मास्टर टे्रूनर कु.मोनिका सोनी द्वारा दिया जा रहा जिसमें बलिकाये को ब्यूटी पार्लर मे सभी प्रकार के मेकअप दुलहन मेकअप आई ब्रो फेसीयल थ्रेड बनाना बताया जारहा हैं प्रशिक्षक के माध्यम से ग्रामिण क्षेत्रों बालिकायें को ब्युटी शियन का हुनर से रोजगार कर अपना जीवन यापन बेहतर करनें के लियें प्रशिक्षण दिया जा रहा तथा प्रशिक्षण के दोैरान आदिवासी आंचलो से आई बालिका को सरकारी कार्यालयों मंे निर्डर होकर जायंे ओैर महिलायंे की समस्या सुलझाए प्रथम ग्रुप की बालिकायें को पोस्ट आफीस मंे ले गयें जहां खाता ने तथा लंेन देंन मनीआर्डर कंरट खाता बचत खाता की जानकारीं दी तथा एस डी एम मशीन से पेैसे निेकालने की जानकारी दी तथा सामु. स्वा.केन्द्र के बाल शक्ति वार्ड मंे कुपोषीत बच्चों को भर्ती कर इलाज करानें उनका उपचार करानें की भी जानकारी हासील की तथा सुपरवाइजर सुसीला आर्य सुगंती जगेत सुषमा श्रीरामें नें किशोरी बालिकाओ कोमहिला बालविकास विभाग की संचालित सभी योजनाए में नारी शक्तिकरण घरेलू हिंसा नारी उत्पीडन बाल विवाह कन्या भ्रूण हत्या आदी योजनायेंकी विस्तार से दी गई