बैतूल। स्थानीय जहा कॉलेज की पुरूष ईकाई के एनएसएस शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य सुभाष लव्हाले द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। यह सात दिवसीय शिविर का रतनपुर में शुभारंभ मुख्य अतिथि बैतूल जनपद पंचायत अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा, ग्राम रतनपुर सरपंच अन्तुलाल उइके, सचिव सुरेश पटने तथा शासकीय पोलिटेक्निक एनएसएस छात्र ईकाई के कार्यक्रम अधिकारी जीपी साहू, जेएच महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी गोपाल प्रसाद साहू, प्रो सलिल दुबे, प्रो पवांर, प्रो निरापुरे, समाज सेवी तुलसी साहू, एनएसएस के छात्रों एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम अधिकारी गोपाल प्रसाद साहू ने बताया कि यह सात दिवसीय शिविर दिनांक 23 मार्च 2013 तक संचलित किया जाएगा। इसके पश्चात ग्राम रतनपुर एवं ग्राम वंडोला के मुख्य मार्गो की सफाई कर ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया।
बौद्धिक परिचर्चा का किया आयोजिन – शिविर में बौद्धिक परिचर्चा में व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक स्वच्छता पर समूह चर्चा हूई जिसमें प्रो साहू प्रो निरापुरे, प्रो शिव पवांर ने अपने विचार व्यक्त किये।
चलित पुस्तकालय का किया शुभारंभ
एनएसएस के चलित पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया। स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित एवं प्रेरणादायी पुस्तकों का प्रदर्शन कर, ग्रमीणों को वितरित कर पढने के लिए प्रेरित किया। पुस्तकालय का लाभ ग्राम के छात्र-छात्राओं ने उठाया।