चिचोली…मध्यप्रदेश शासन के मुखिया माननीय शिवराज सिंह चैहान जी की घोषणा के अनुसार जिला के नवांगत कलेक्टर माननीय राजेश मिश्रा के निर्देशानुसार बैतूल जिलें मे नकल खसरा किस्तबंदी बिवन की नकल का वितरण का कार्य तहसील चिचोली के ग्राम जोगली से सुश्री अल्का इक्का तहसीलदार के द्धारा क्षेत्रिय विधायका गीता उइके सीइओ सी पी सोनी एंव जनप्रतिनिधीयों के द्धारा ग्राम जोगली के चालिस किसानों को खसरा किस्तबंदी बिवन की नकलें का कार्य का शुंभारभ कर मुख्य अतिथीयों द्वारा किसानों वितरण की गई यहंा पटवारी उमेश गीद का कार्य सर्वश्रेष्ट हैं गीता उइके विधायक ने कहा खसरा किस्तबंदी खतौनी बिवन की नकले से अपने अपने खातोंकी जानकारी लेने में सरलता सजगता होंगी आपकों किसी प्रकार का परिर्वतन किसान करना चाहेंगा तो तहसील में आवेदन देकर इस नकल के माध्यम से चुस्त दुरस्त कर सकतें है ।
तहसीलदार अल्का एक्का ने कहा आपको नकल प्राप्त होनें के पश्चात यदि कोई किसान लाभ लेना चाहता हो तो इस नकल का अवलोकन कर लाभ प्राप्त कर सकता है सभी नकलें निशुल्क आपकों प्राप्त होंगी ।
इस अवसर पर ग्राम जोगली के किसानों के साथ ग्रामिण क्षेत्रों के भारी संख्या में क्रषकों के साथ राजस्व अमला उपस्थित था ।