चिचोली….नगर मुख्यालय से पांच कि.मी.पर बसें ग्राम सीताडोंगरी के संजय निंकुज में म.प्र.उघानिकी एंव खाघ प्रसंस्करण मिशन बैतूल व परियोजना अघिकारी सघन फलोघान विकास योजनांतर्गत विकास खण्ड के किसानों के लिये क्रषक मेंला प्रर्दशनी एंव किसान संगोंष्टी का दो दिवसीय आयोंजन किया गया जिसमें सभी मुख्य अतिथीयों एंव वैज्ञानीकों अधिकारी नें अवलोकन कर विभीन्न गा्रमिण क्षेत्रों से आयी साग सब्जी फसलों एंव फलों की प्रर्दशनी में प्रथम द्धितीय त्रतीय पुरूस्कार एंव प्रमाण पत्र किसानों को क्रषि वैज्ञानिक आर डी बारपेटे एग्रीकल्चर के प्रकाश जैन आर्ट आफ लिविंग के केशव व्यास जनपद पंचायत के सीइओं सी पी सोनी जिला पंचायत डाटा डारेक्टर रानी शाक्या परियोजना अधिकारी संजय डेहरीया प्रभारी उधान अधिकारी जी आर मदनकर ग्रामिण अधिकारी नगेन्द्र सरनकर नें पुरूस्कार वितरण कियें
किसानों नें फलोघान की विभागीय योजनायें की जानकारी विस्तार से हासिल की तथा इस प्रशिक्षण में भाग लेकर क्रषि क्षेत्र में जादा उपज करनें के गुर सिखें । जिसमें डी एस मर्सकोले तारेन्द्र ठाकरे नरेश झरबडें सरपंच ओझा सिंग नेकराम राठौर प्रमोद खाड के साथ भारी संख्या में क्रषकों की उपस्थिती रही ।