चिचोली मे शांति समिति की बेैठक समपन्न- स्वीकृत आरक्षकों की पुर्ति की मांग का प्रस्ताव लिया
चिचोली -नगर के पुलिस थाना प्रांगण मे 23 मार्च को शाम 4 बजें शांतिसमिति की बेैठक आहुत की गई जिसमंे थाना प्रभारी श्रीमति लक्ष्मी कश्यप नगराध्यक्ष सुलोचना मालवीय सब इंस्पेक्टर विनोद सोनी एंव नगर के गणमान्यो ने पुलिस व्यवस्था चुस्त दुरस्त करने बच्चे की परिक्षा के चलते डीजेबजाने पर पाबंदी की बात की वही हरंे भरंे पेडांे को नही काटना सुखी होली खेलनें पानी की बचत करनें गुलाल से होली खेले अवैध शराब की दुकानंे एंव बिक्री पर बंद करने बिजली के तारो के निचंे होली नही जलायंे परिषद द्वारा पानी की व्यवस्था बिजली की व्यवस्था करने हेतु अहम निर्णय लिये तथा थाना प्रभारी होने से महिला पार्षदो को शंाति समिति मे बुलवाए गणमान्यो की बेैठक करने पुलिस वाहन का दोनो दिन भ्रमण मनचले युवकों मोटर सायकल पर गदर मस्ती एंव किसी को भी इच्छा के विरूघ्द कलर लगाने आदि के निर्णय लियंे वही रजनी सेानी नगराध्यक्ष सुलोचना मालवीय ने जिला पुलिस अधिकारीयो से चिचोली मे पुलिस बलो की कमी पर पुलिस सेैनिकों की मांग करनें प्रस्ताव लिखंे नगर चिचोली मे प्रधान आरक्षक दो प्रधान आरक्षक पांच की मांग की है जो स्वीकृत होने पर अभी तक मौजूद नही है।इस अवसर पर -नेकराम राठौर राजेन्द्र जायसवाल संतोष मालवीय शांतिबन गोस्वामी सुनिल आर्य नरेन्द्र कुमार आर्य सुभाष आर्य गोपाल कनौजे मार्डन टेलर संतोष राठौर के साथ पुलिस विभाग का समस्त स्टाफ उपस्थित था ।