जिला पंचायत सीईओ श्री एस.एन. सिंह चौहान ने मनरेगा मजदूरी भुगतान में लापरवाही बरतने वाले एक पंचायत सचिव को निलंबित तथा रोजगार सहायक की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिये गये है। भीमपुर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत महतपुर जावरा में मनरेगा मजदूरी भुगतान में लापरवाही बरतने एवं समय पर मजदूरों को मजदूरी भुगतान प्रदाय न करने पर पंचायत सचिव श्री लाबू लिखितकर को निलंबित एवं रोजगार सहायक श्री रमेश काकोडिया की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिये गये है। इसके अलावा ग्राम पंचायत के संबंधित उपयंत्री को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के भी निर्देश जिला पंचायत सीईओ ने दिये है।
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत महतपुर जावरा के ग्राम धावड़ा के मजदूरों द्वारा मनरेगा की मजदूरी भुगतान नहीं हो पाने की शिकायत जिला पंचायत सीईओ से की थी। मजदूरी भुगतान में विलंब को गंभीरता से लेते हुये जिला पंचायत सीईओ श्री एस.एन.सिंह चौहान ने बुधवार को ग्राम धावड़ा पहुंचकर मजदूरो से चर्चा की तथा लंबित भुगतान एक सप्ताह के भीतर कराने एवं दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने का आश्वासन मजदूरों को दिया था।
समा. क्रमांक/59/245/03/2013