चिचोली….नगर मुख्यालय पर संचालित विदया निकेतन स्कूल में प्राचार्य चन्द्रकांत सोनी शिक्षक अनिल तुमोनें सारिका चैहान नें होली के पावन पर्व मनायें जानें वाला रंग गुलाल के पर्व में ढुंरेंढी रंगपंचमी पर्व पर सभी शालायें के लगभग छय सौ बच्चों में पहली से आठवी के बच्चों को पानी बचाओं अभियान के तहत सुकी होली खेलनें के लियें शपथ दिलाई प्राचार्य श्री सोनी नें बाजारों में आ रहें केमीकल युक्त रंगों से होनें वालें नुकसान सें अवगत करातें हुये आखों चेहरे पर दाग धब्बें खाज खुजली के साथ पानी का बचाव करतें हुयें केवल गुलाल सें ही रंग खेलनें की समझाईस दी गई इस अवसर पर स्कूल के छात्र छात्रायें के साथ शाला
के शिक्षक श्क्षिीकायें की उपस्थिती रही ।