बैतूल। रासेया पुरूष ईकाइ शिविर का स्मरणीय समापन ग्राम रतनपुर में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा, विशेष अतिथि राष्ट्रीय कवि डॉ चन्द्र शेखर त्रिपाठी , इग्नो के समन्वयक प्रो सलील दुबे, प्रो दिनेश लिखितकर, प्रो निरापुरे, प्रो शिव पवांर, लेखापाल श्री बंजारे, श्री यादव ग्राम के सरपंच अन्तुलाल उइके मुख्य रूप से उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जवलन किया गया, स्कूल के छात्रा-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। सभी अतिथियों ने कैम्प की सराहना करते हुए छात्रों को संबोधित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि सेवा भाव से ही व्यक्तित्व विकास होता है।
जीवन में अनुशासन आता है एवं बुद्धी का विकास होता है। कार्यक्रम में नरेन्द्र वर्मा, सलील दुबे, डॉ चन्द्र शेखर त्रिपाठी, सरंपच महोदय द्वारा छात्रों को कार्यक्रम अधिकारी डॉ जीपी साहू एवं प्राचार्य डॉ सुभाष लव्हाले के हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र एवं शील्ड वितरित किये गये। इस अवसर पर जानकारी देते हुए जीपी साहू ने बताया कि इन सात दिनों में रतनपुर, बोंडाला, जैतापुर, सोहागपुर आदि गांवों में अनेक सेवा कार्य संपन्न किये गये। जिसमें ग्रामीण जनो के हित में संवर्धन की दृष्टि से अनेक कार्यक्रमों का संचालन किया गया, जिसमें चलित पुस्तकालय, नैतिक शिक्षा, स्वास्थ्य शिविर, टे्रकिंग शिविर, जैविक खेती, जीरो बजट खेती, गौ संवर्धन एवं परियोजना कार्य में सोक्ता गड्डों का निर्माण, नाली की सफाई, सुवाक्य लेखन आदि का कार्य उत्साह पूर्ण तरीके से किया गया। शिविर में सहयोग ग्राम के एसके धोटे एवं स्थानीय ग्रामीणों का रहा।