सर्वसम्मति से सभी संगठनों ने लिया निर्णय
बैतूल। बैतूल की लगभग सभी मंदिर समितियों, अखाड़ा समितियों,हिन्दु सामाजिक संगठन के संयुक्त तत्वाधान में एक बैठक का अयोजन बिजासनी माता मंदिर में किया गया। बैठक के विषय में दिपक शर्मा ने बताया कि यह सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है कि दिनांक 25 को हनुमान जयंती के अवसर पर सूतक होने के कारण शोभा यात्रा दिनांक 26 अप्रैल दिन शुक्रवार को रामलीला मैदान, बैतूल गंज से निकाली जाएगी। इस शोभा यात्रा में सभी समितियों,अखाड़े एवं धार्मिक संगठन सक्रिय सहभागिता निभाएगें। श्री शर्मा ने बताया कि इसी दिन विशाल भंडारों का भी आयोजन किया जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से गिल्डर व्यायाम शाला बैतूल गंज, चुन्नीढाना हनुमान समिति, गण्ेाश मंदिर बाबू चौक, श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति, रामनगर राममंदिर समिति, माता मंदिर पेट्रोल पंप, संजय अग्रवाल सोनाघाटी समिति, हनुमान मंदिन गर्ग कालोनी समिति, शनि मंदिर बैतूल गंज, शारदा सहायता समिति, संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति बडोरा, जय हनुमान व्यायाम शाला, सदर व्यायाम शाला, टिकारी व्यायाम शाला, मराठी मोहल्ला व्यायाम शाला, चुन्नीढाना व्यायाम शाला, गर्ग कॉलोनी व्यायाम शाला, संतोषी माता मंदिर समिति, शारदा मंदिर समिति गर्ग कालोनी,साई मंदिर मोती वार्ड, विश्वकर्मा मंदिर समिति, टेंट एशोसिएशन, लीला बाबा विनोबा वार्ड समिति, काली माई समिति टिकारी, हनुमान मंदिर समिति न्यु बैतूल स्कूल, कोठी बाजार, शिव मंदिर समिति पीपल चौक सदर के प्रतिनिधियों ने भाग लिया इसके अलावा राजु खंडेलवाल, ओमप्रकाश सलूजा, प्रवीण गुगनानी, बाबू भार्गव, प्रशांत गर्ग, सदन आर्य, मनमोहन मालवीय, बबला शुक्ला,सुशील यादव,रवि सोनी,संजु सोलंकी, बबन शर्मा गुड्डु ठाकुर, सुभाष आहूजा,नवनीत गर्ग, डब्बु शर्मा, निहार दिक्षित, श्रीराम तिवारी, विजय आर्य, हरेश पाठक, आलोक भार्गव, शैलेष अग्रवाल, संतोष बारस्कर, संतोष ठाकुर, अनिल धोटे, सतीश साहू, मनोज भार्गव, हितेश पटेल, काले महाराज, लक्ष्मी नारायण राठौर, राम भार्गव, भूपेन्द्र पवांर, शैलेन्द्र बिहारिया, राजेन्द्र सिंह चौहान केन्डु बाबा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
अगामी बैठक 3 को
शोभा यात्रा हेतु विस्तृत चर्चा के लिए अगामी बैठक 03 अप्रैल दिन बुधवार को शाम 5 बजे बिजासनी माता मंदिर में आयोजित की गई है,जिसमें सभी से उपस्थित का अनुरोध किया गया है।