बैतूल. कम्प्यूटर शिक्षा पाने वाले विद्यार्थियों के हित में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय द्वारा मई माह में अंतिम अवसर के रूप में एक विशेष परीक्षा आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा में वे विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे जो किसी कारणवश अपने पाठ्यक्रम के किसी एक या अधिक विषय की परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाए और डिग्री या डिप्लोमा हासिल नहीं कर पाए हैं|
सृष्टि कम्प्यूटर एजुकेशन संस्थान के संचालक जितेंद्र कुमार पेशवानी ने बताया कि हर वर्ष कुछ विद्यार्थी अपने पूरे प्रश्र पत्र नहीं दे पाते, या फिर उत्तीर्ण होने के भी पूरे अवसर समाप्त हो जाते हैं ऐसी स्थिति में उन्हें कम्प्यूटर शिक्षा की डिग्री या डिप्लोमा हासिल नहीं हो पाता. विश्वविद्यालय के द्वारा ऐसे विद्यार्थियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए मई माह में विशेष परीक्षा आयोजित की जा रही है. श्री पेशवानी ने बताया कि इस परीक्षा के लिए ऑन लाइन आवेदन पत्र जमा किए जाएंगे जिसकी अंतिम तिथि 31 मार्च है. परीक्षा का शुल्क प्रति प्रश्रपत्र 1000 रुपए है, और परीक्षा विश्वविद्यालय परिसर भोपाल में ही आयोजित होगी. श्री पेशवानी ने उन सभी विद्यार्थियों जिन्होंने कम्प्यूटर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के सभी अवसर खो दिए हैं उनसे अपील की है कि इस विशेष परीक्षा का लाभ लेकर डिग्री डिप्लोमा हासिल कर सकते हैं.