भारतीय सेना के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की मध्यप्रदेश विशेष सहयोगी पुलिस में भर्ती 9 दिसंबर को प्रात: 9 बजे से ग्वालियर, सागर, रीवा, जबलपुर, भोपाल, इंदौर, भिण्ड तथा मुरैना के रक्षित केन्द्रों में की जायेगी। जिले के सेवानिवृत्त सैनिक जिनकी आयु 1 जनवरी 2013 को 45 वर्ष से अधिक न हो आवेदन पत्र के साथ उपर्युक्त भर्ती केन्द्रों पर 9 दिसम्बर को उपस्थित होकर भर्ती का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश में कुल रिक्त पदों 77 नायक, 839 सैनिक एवं 40 सैनिक चालक पद पर नियुक्ति की जाना है। वेतनमान नायक 12500 रुपये प्रतिमाह एवं सैनिक एवं चालक 10000 रुपये प्रतिमाह है। अधिक जानकारी सैनिक कल्याण कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।