झल्लार। युवा साहू समाज सेवा संगठन झल्लार के तत्वाधान में भक्त शिरोमणी मां कर्मा जयंती समारोह के अवसर पर सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर 5 अप्रैल दिन शुक्रवार को प्रात: 10 बजे से विशाल रक्तदान एवं रक्त परिक्षण शिविर का आयोजन मां कर्मा मंदिर परिसर झल्लार में आयोजित किया जाएगा। युवा साहू समाज सेवा संगठन झल्लार के अध्यक्ष राजकुमार साहू ने बताया कि मानव रक्त की पूर्ति मानव रक्त से ही संभव है। ईश्वर जीवन प्रदान करता है किन्तु रक्तदाता किसी मरणासन्न व्यक्ति को पुनर्जीवन देने का कार्य करता है। इसलिए संगठन रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है। संगठन के सचिव मुकेश साहू ने बताया कि इस अवसर पर समाज के वृद्धजनों का सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें चरण पखारकर वृद्धजनों की सेवा का संकल्प लिया जाएगा। हेमन्त साहू ने बताया कि इस कार्यक्रम में समाजसेवी युवाओं का सम्मान किया जाएगा। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएगें। इस वर्ष से भक्त शिरोमणि मां कर्मा समाज सेवा सम्मान प्रारंभ किया गया है। जिसमें साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, खेलकूद एवं समाजसेवी गतिविधियों में उत्कृष्ठ योगदान के लिए समाजसेवी नरेश फाटे को यह सम्मान इस अवसर पर प्रदान किया जाएगा। संगठन के शेखर साहू, उमेश साहू, महेश साहू, देवेन्द्र साहू, सत्येन्द्र साहू, कमल किशोर साहू, चंद्रकिशोर साहू, ने झल्लार वासियों से इस शिविर में रक्तदान करने का आग्रह किया है।
रक्तदान कोई भी कर सकता है:डॉ अशोक बारंगा
जिला अस्पताल के रक्त कोष प्रभारी डॉ अशोक बारंगा ने बताया कि झल्लार में पहली बार आयोजित हो रहे शिविर में सभी लोग रक्तदान कर सकते हैं। इसमें 18 से 60 वर्ष तक आयू के लोग रक्त दान कर सकते हैं। रक्तदान एक साहसिक सामाजिक कार्य है। रक्तदान मानव सेवा करने का लागत रहित सर्वोत्तम साधन है।