बैतूल। जिला निगरानी समिति के चेयरमैन प्रशांत गर्ग शाहपुर ब्लाक की बंजारीढाल, साकादेही, धपाड़ा पंचायतों में चल रहे केंद्रीय योजनाओं के विभिन्न कार्यों को देखा। ग्रामीणों से चर्चा कर जाना कि उन योजनाओं का कितना लाभ हितग्राहियों को मिल पा रहा है।
बंजारीढाल-ग्राम पंचायत भवन में सरपंच ज्योति कास्दे एवं सचिव बस्तीराम बारस्कर ने बताया कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूल भवन का कार्य चल रहा है देखने पर पाया गया कि पंचायत द्वारा अपने स्तर पर निर्माण कार्य कराए जाते हैं यदि उन्हें तकनीकी सहयोग समय पर प्राप्त हो जाएगा तो कार्य भी अच्छा होगा तथा राशि का दुरूपयोग भी बच जाएगा। कपिलधारा एवं इंदिरा आवास के कार्यों को देखा गया तथा बन रही सीसी रोड पर काम कर रहे मजदूरों से चर्चा की गई। ग्राम में ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्मारक पर जाकर नमन किया गया जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ ताकत से लड़ाई लड़ते हुए अपनी जान न्यौछावर कर दी थी।
सातलदेही- सरपंच संध्या उइके ने बताया कि सभी कार्य नियमानुसार कराए जा रहे है ग्रामीणों से चर्चा एवं स्वयं जाकर देखने पर स्थिति ठीक पाई गई। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह उइके के निवास पर बैठक के दौरान पार्टी संगठन को मजबूत करने पर चर्चा हुई तथा सभी का विचार ये हुआ कि संगठन एवं निगरानी समिति के सदस्यों के साथ संयुक्त भ्रमण क्षेत्र में किया जाए जिससे चल रहे विकास कार्यों के साथ-साथ संगठन भी सक्रिय एवं मजबूत हो सके।
धपाड़ा- जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सुमंत्रा भूरेलाल चौहान के निवास पर एकत्रित ग्रामीण जनों से चर्चा की गई चल रहे विकास कार्यों को देखा गया। श्री गर्ग के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष धीरू शर्मा, शहर चेयरमैन संजय शुक्ला, जिला निगरानी समिति के सदस्य केवल कहार, दुष्यंत महाले, विजय राने, शाहपुर ब्लाक चेयरमैन धर्मेन्द्र शुक्ला के साथ शाहपुर के मीडिया प्रभारी आशीष परसाई भी थे।