वृहद लोक अदालत के आयोजन हेतु तैयारियां प्रारंभ
जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कलेक्टर व एसपी की बैठक आयोजित
बैतूल दिनांक 08 नवंबर 2012
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशन में प्रदेश के सभी जिलों में 15 दिसंबर को वृहद लोक अदालत शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बैतूल जिले में 15 दिसंबर को जिला न्यायालय बैतूल के साथ-साथ व्यवहार न्यायालय मुलताई, आमला एवं भैंसदेही में भी वृहद लोक अदालत शिविर का आयोजन किया जाएगा।
मेगा लोक अदालत प्रभारी एवं प्रथम अपर जिला न्यायाधीश श्री प्रभात कुमार मिश्रा ने बताया कि लोक अदालत के सफल आयोजन एवं अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु 6 नवंबर को जिला अधिवक्ता संघ बैतूल के सभागार में सभी अधिवक्ताओं एवं जिला मुख्यालय के न्यायाधीशों की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अभिनंदन कुमार जैन ने सभी अधिवक्ताओं से लोक अदालत के सफल आयोजन एवं अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु सहयोग की अपेक्षा की। इसी तरह 7 नवंबर को जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक तथा जिले के समस्त न्यायाधीशों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर के द्वारा लोक अदालत में जिले के प्रमुख विभागों के अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने तथा सभी आवश्यक सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।
श्री मिश्रा ने बताया कि इस लोक अदालत में जिले की समस्त न्यायालयों में तथा अन्य विभागों के आपसी समझौता योग्य प्रकरण जिसमें आपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर दुर्घटना दावा, प्रीलिटिगेशन प्रकरण, निगोशिएबिल इंस्टू्रमेंट एक्ट के अंतर्गत चेक बाउंस प्रकरण, उपभोक्ता फोरम, कुटुम्ब न्यायालय, ग्राम न्यायालय, राजस्व न्यायालय तथा जिला न्यायालय में लंबित प्रकरणों के अतिरिक्त भू-अर्जन प्रकरण, राजस्व प्रकरण, नगर निगम, नगरपालिका, नगर पंचायतों, आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं सामाजिक कल्याण विभाग, श्रम विभाग, सहकारिता/बैंक, विद्युत विभाग, मोबाईल कम्पनियों आदि के प्रकरण तथा प्रिलिटिगेशन प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण किया जावेगा।
समा. क्रमांक/36/920/11/2012