बैतूल, दिनांक 01 अप्रैल 2013
कलेक्टर श्री राजेश प्रसाद मिश्र ने समर्थन मूल्य अंतर्गत उपार्जन केन्द्रों पर गेहूं बेचने आने वाले किसानों का समुचित ध्यान रखा जाने के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि गेहूं बेचने आने वाले किसानों को केन्द्रों पर कोई दिक्कत न आये तथा वे अपना गेहूं सुगमता से बेच सकें।
उन्होंने उपार्जित गेहूं के भंडारण, केप निर्माण एवं परिवहन की व्यवस्थाओं के प्रति सचेत रहने के भी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं।
समा. क्रमांक/01/255/04/2013