बैतूल, दिनांक 01 अप्रैल 2013
जिले में आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित छात्रावासों में शीघ्र ही इन्वर्टर की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इन्वर्टर लगने से इन छात्रावासों में बिजली चले जाने के उपरांत भी प्रकाश एवं हवा की सहुलियत छात्र/छात्राओं को मिलेगी। कलेक्टर श्री राजेश प्रसाद मिश्र ने यह कार्य शीघ्रता से करवाने के लिये सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग को पाबंद किया है।
समा. क्रमांक/03/257/04/2013