बैतूल, दिनांक 01 अप्रैल 2013
विधायक श्री अलकेश आर्य ने गत दिवस लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की।
बैठक में विधायक ने विकासखंड आठनेर की सभी बन्द नलजल / स्थल जल योजनाओं को चालू कराये जाने एवं नलजल योजनाओं में एक हजार फीट गहराई के टेलिस्कोपिक नलकूप खनन कर पाईप लाईन विस्तार कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा आठनेर विकासखंड में पेयजल का स्तर अत्यंत तेजी से नीचे जा रहा है। यहां नीचे जमीन धसकने वाली होने के कारण एक हजार फीट गहरे टेलिस्कोपिक बोर किये जाएं। विधायक ने इस क्षेत्र में गिरते भूजल स्तर को देखते हुए ताप्ती नदी आधारित समूह नलजल योजना, जिसमें 15 ग्रामों से अधिक ग्राम शामिल कर स्वीकृत करने के भी निर्देश दिये और कहा कि अधिक से अधिक भूजल संवर्धन के कार्य जैसे चेकडेम इत्यादि बनाए जाए।
विधायक ने कहा कि उनके द्वारा विकासखंड आठनेर के ग्राम धनोरा समूह नलजल प्रदाय योजना को स्वीकृत करने की मांग भी मुख्यमंत्री जी से की गई है।
समा. क्रमांक/04/258/04/2013