चिचोली- विकास खण्ड स्तर पर जनपद पंचायत के बीआरसी सभाग्रह में महात्मा गांधी राष्ट्रूीय ग्रामिण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत कार्यो की निष्पादन के लिये इलेक्ट्रूानिक फण्ड मेनेजमेंट सिसटम में 6 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभंारभ जनपद अघ्यक्ष श्रीमति रंगाबाई इवने जनपद सीईओ सी पी सोनी मास्टर टे्रनर सहायक यंत्री दिलीप अग्रवाल एपीओ सारिका सरगरा लेखाअधिकारी शीतल धुर्वे के द्धारा किया गया जिसमें मनरेगा अधिकारी चित्रलेखा नागले द्वारा मनरेगा के आन लाइन करने के बारे में विस्तार से बताया गया तथा प्रशिक्षण में टे्रनरों द्वारा ग्राम पंचायतो के सचिव सरपंच मेट रोजगार सहायको को बताया कि एन आर जी एस के दिशा निर्देशोंके तहत सभी पंचायत स्तर के कार्यो आनलाइन कर हितग्राहीयों लाभ दे तथा हितग्राहियों के खातोंको आन
लाइन कर भुकतान सीधे उनके से किया जायें वही मनरेगा के कार्यो के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है प्रशिक्षण में सभी पंचायतों के कर्मचारी एंव सरपंचो के साथ सब इजिनियर जी एस बाबरीया राकेश चक्रवर्ती विनोद कुमरे आदी उपस्थिती रही ।